इस शख्स के साथ जो हुआ उसे देख आज के बाद आप भी संभलकर पिएंगे पानी!
Jul 15, 2022, 22:05 PM IST
एक शख्स अपने घर के बैकयार्ड में परिवार वालों के साथ समय बिता रहा था. उस शख्स को परिवार का एक सदस्य पीने के लिए पानी का ठंडा बोतल देता है जिसको खोलते वक्त शख्स को पैरों के बीच जबरदस्त चोट लग जाती है. शख्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि बहुत देर से बोतल को फ्रिज में रखने की वजह से उसमे एयर प्रेशर बन गया था. इसीलिए बोतल के खुलने पर सारा एयर प्रेशर झटके में जब ऊपर उठा तब बोतल जोर से नीचे की तरफ जाने लगी.