क्रोएशिया में ऐसी घटना, जिसे देख लोग सकते में आ गए
Jul 03, 2022, 15:30 PM IST
एक शख्स हाइवे पर अपनी गाड़ी चलाते हुए शहर से बाहर जा रहा था. उसकी कार के फ्रंट कैमरा में एक अद्भुत नजारा रिकॉर्ड होता है. एक मिटियोर टूटकर आकाश गंगा में गायब होते हुए वीडियो में दिखाई देता है. क्रोएशिया की अन्य जगहों पर भी हादसे को लोगों ने अपने कैमरे में कैद होते हुए देखा.