पिता ने बेटी को दिया अनोखा Birthday Gift, चांद पर खरीदी जमीन!
Aug 08, 2023, 18:55 PM IST
हिमाचल प्रदेश के एक पिता ने बेटी है अनमोल की नारे को कुछ अलंग अंदाज में सार्थक किया है. पिता ने जिगर के टुकड़े के लिए चांद का टुकड़ा खरीद लिया है. हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर पांच निवासी एडवोकेट अमित शर्मा ने अपनी बिटिया को 18वें जन्मदिवस चांद पर जमीन खरीदी है. अमित शर्मा की बेटी तनीशा शर्मा का 18वां जन्मदिवस आठ अगस्त को है.