रंगभेद से परेशान व्यक्ति ने लड़के को सिखाया ऐसा सबक, सब दंग रह गए
Jun 14, 2022, 19:40 PM IST
एक अश्वेत व्यक्ति पर न जाने किस बात के चलते एक श्वेत लड़का और उसके दोस्त रंगभेद से जुड़ी आपत्तिजनक भाषा का उपयोग कर रहे थे. इस बात से आग-बबूला हुआ व्यक्ति लड़के को गले से पकड़कर जमीन पर पटक देता है और थप्पड़ों की बारिश कर देता है.