काम किया ऐसा कि लग गई आग, देखें ये वायरल वीडियो!
Jul 14, 2022, 20:30 PM IST
एक शख्स रिहायशी इलाके में पाम ट्री के सूखे पत्तों को काटने आया था. चेन सॉ से सूखे भाग को काटते वक्त पेड़ के फंगस (Ganoderma Zonatum) में आग लग जाती है. शख्स अपने चेन सॉ में उलझी फंगस को नीचे फेंक देता है जिसकी वजह से पेड़ के तने में झट से आग लग जाती है. आखिरकार शख्स कैसे न कैसे नीचे उतरता है.