जिम में स्क्वाट्स लगाने का सही तरीका नहीं किया फॉलो तो शख्स के साथ हुआ कुछ ऐसा
Jul 27, 2022, 17:30 PM IST
एक शख्स जिम में हैवी वेट लिफ्टिंग करते हुए स्क्वाट्स की प्रैक्टिस कर रहा था. हद से ज्यादा वजन उठाने के चलते शख्स का बैलेंस बिगड़ जाता है और वेट लिफ्ट बार उसके हाथों से छूटकर पीछे गिर जाता है. जिस मैकेनिज्म पर बार रखा जाता है वो पूरा साजो-सामान भी शख्स के ऊपर आ गिरता है.