जरूरत इंसान से क्या नहीं कराती, कमाल के जुगाड़ ने माहौल बना दिया!
Jul 10, 2022, 16:05 PM IST
वीडियो में एक लड़के ने जैसे ही सड़क पार करने का यंत्र निकाला, हर कोई दंग रह गया. दरअसल इस लड़के ने प्लास्टिक वाली दो छोटी टेबल से एक मज़ेदार चीज़ बना दी. दोनों टेबल में डोरी बांध दी, और एक टेबल पर खड़ा होकर डोरी के सहारे दूसरी टेबल को आगे कर देता फिर उस पर खड़ा होकर पहली वाली को आगे ले आता और उस पर पैर रखकर आगे बढ़ता. कमाल का जुगाड़ आपको कैसा लगा!