शख्स कर रहा था खतरनाक स्टंट, हो गया ये कांड!
Jul 18, 2022, 13:55 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स पूल के किनारे खड़ा है. वो अपने बैकफ्लिप स्टंट के लिए पूरी तरह तैयार है और सामने से कोई उसका वीडियो भी बना रहा है. जैसे ही उसने खुद को पीछे की ओर धकेला, वो यहां अपना संतुलन नहीं बना पाया. अचानक उसका पैर पूल से फिसलता है और नीचे बनी हुई खाली जगह में जाकर सिर के बल अटक जाता है, जबकि उसका बाकी शरीर पूल में होता है. ये खतरनाक हादसा देख वहां पर लोग घबरा जाते हैं और उसे निकालने के लिए दौड़ पड़ते हैं.