ये वायरल वीडियो दिखा रहा, कितना कठिन होता है खुद को जिंदा रखना
Jun 25, 2022, 18:55 PM IST
एक शख्स घर में उत्पात मचा रहे चूहे से परेशान था! कैसे न कैसे उस चूहे को पकड़कर शख्स उसको दूर ले जाकर बाहर खुले मैदान में छोड़ देता है. वीडियो में आप उस शख्स को चूहे से कहते हुए भी सुन सकते हैं कि कैसे अब उस चूहे को अपने आप सारा इंतजाम करना होगा. जिसके बाद चूहा जाल से निकलकर बाहर भागता है कि इतने में एक बाज तेजी से उड़ता हुआ आता है और चूहे को अपना निवाला बना लेता है.