Desi Jugaad Shower Video: ये है सबसे सस्ता शॉवर! कहीं भी कभी भी कर सकते हैं स्तेमाल!
Shower Desi Jugaad Video: किसी भी चीज की अगर आपको जरूरत हो और समय पर ना मिले तो आप सबसे पहले जुगाड़ लगाने की सोचते हैं. सोशल मीडिया में भी जुगाड़ के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं जो आपको हंसाते तो हैं ही साथ ही आपको गजब का आइडिया भी मिल जाता है. एक ऐसा ही देसी जुगाड़ से बना शॉवर का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में शख्स कएक पॉलीथीन में पानी भरता है और पेड़ पर टांग देता है पॉलीथीन में छेद कर शख्स मजे से नहाता है. इस देसी जुगाड़ शॉवर का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.