पेड़ काटकर बनाया खूबसूरत आर्ट, वीडियो में देखिए ये दिल को छू लेने वाला आर्ट
Sep 05, 2022, 11:45 AM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मोटे से पेड़ के जड़ का कुछ हिस्सा होता है, जिसे बीच से एक शख्स काटने की कोशिश कर रहा है. पहले तो समझ नहीं आता कि वह पेड़ को यूं अलग-अलग जगहों से क्यों काट रहा है, लेकिन कुछ ही सेकेंड में सब समझ में आ जाता है जब पेड़ के बीच में एक इंसानी आकृति उभर कर सामने आती है.