राशिद ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सिर से फोड़े 254 अखरोट
Feb 25, 2023, 14:00 PM IST
वीडियो शेयर किया है. जिसमें आप देख सकते हैं शख्स के हाथ बंधे हैं. वहीं, सामने टेबल अखरोट रखे हैं. शख्स काफी तेजी से उन अखोरट को माथे से तोड़ रहा है. जिस तरह रफ्तार में शख्स अखरोट को तोड़ रहा था, उसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए.