Cocktail Making Viral Video: शख्स ने अतरंगी अदाज में बनाई कॉकटेल, Anand Mahindra भी हुए फैन
Anand Mahindra New Viral Video: देश के दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा अक्सर अपने सोशल मीडिया में खास तरह के इनोवेटिव मोटिवेशनल वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक शख्स का वीडियो शेयर किया है जिसमें एक शख्स कॉकटेल बनाता नजर आ रहा है. कॉकटेल बनाने का शख्स का ये अंदाज एकदम अलग है जिसे देख आनंद महिंद्रा भी इस शख्स के फैन हो गए.