बीच सड़क पर अंकल का प्रभुदेवा स्टाइल डांस, फैन हो गया इंटरनेट!
Aug 11, 2022, 12:35 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में शर्ट और लुंगी पहनकर ये शख्स बीच सड़क पर प्रभुदेवा के मशहूर गाने पर अपनी प्रतिभा दिखा रहा है. वो एक-एक स्टेप तो वैसा कर ही रहे हैं, यहां तक कि मूनवॉक भी परफेक्टली परफॉर्म करते हैं.