शख्स को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस! ना करें कभी ऐसी नादानी
Jul 13, 2022, 11:10 AM IST
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बीच समंदर एक नाव से दूसरी नाव पर जाने की कोशिश करता है. जैसे ही ये शख्स एक नाव से दूसरी नाव पर छलांग लगाता है तो ये फिसलकर सीधा समंदर में गिरता है. इस वीडियो को देख आप भी सकते में आ जाएंगे.