बुलट पर ये खतरनाक स्टंट हरगिज ना करें, आगे जो होगा आंखें खोल देगा!
Jul 07, 2022, 22:55 PM IST
बुलट स्टंट का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक शख्स को तेजी से बाइक चलाते हुए देख सकते है. आगे आप देखेंगे कि वो बुलट को सीधी खड़ी तो कर देता है, लेकिन अब वापस नीचे झुकाने में उसे दिक्कत होती है और वो बाइक उसके हाथों से निकल जाती है.