शख्स ने ऐसा कमाल किया कि आप ताली बजाए बिना नहीं रह पाएंगे
Aug 12, 2022, 16:15 PM IST
वीडियो में दो दोस्त एक जगह जेंगा का खेल खेल रहे होते हैं. इसी बीच खेल में ऐसी स्थिति आती है, जिसमें कोई भी खिलाड़ी हार मान लेता है. वीडियो में भी ऐसा ही होने वाला होता है कि इसी बीच ये खिलाड़ी अलग ही किस्म का स्टंट दिखाता है. हालांकि ये सबके बस की बात नहीं है, जो जूडो कराटे का अच्छा खिलाड़ी होगा, वही इस ट्रिक को आजमा पाएगा. लड़के ने पलक झपकते ही एक ब्लॉक को अपनी जगह से इस तरह गायब किया कि टावर पर कोई असर ही नहीं पड़ा, जबकि ऐसी स्थिति में टावर ढह जाता है.