Rasgulla Chai: युवक ने बनाई की रसगुल्ला `मोये मोये चाय`, वीडियो देख टी लवर्स का टूटा दिल!
Viral Rasgulla Chai: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो (Viral Rasgulla Chai Experiment) में एक युवक चाय बना रहा है इस दौरान वे एक कुल्हड़ में रसगुल्ला रखते हैं और उसके ऊपर गर्म चाय डालते हैं. इससे युवक रसगुल्ला वाली चाय बना देता है. वीडियो इंस्टाग्राम पर @the.fooodie.panda नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो पोस्ट करते हुए युवक ने कैप्शन के तौर पर 'मोये मोये चाय' लिखा है. देखिए वीडियो