हवा में मंगेतर को किया प्रपोज, नहीं देखा होगा इतना रोमांटिक प्रपोजल
Jan 14, 2023, 12:40 PM IST
शख्स ने मुंबई-हैदराबाद-मुंबई से एक उड़ान बुक की. जिससे वह एक रोमांटिक वेडिंग प्रपोजल की प्लानिंग कर सके. शख्स अपनी मंगेतर की फ्लाइट में सवार हुआ और एक बड़े गुलाबी पोस्टर के साथ फ्लाइट की गैलरी में आया.