देखिए पेमेंट का ये ‘चमत्कारिक’ तरीका, चकरा जाएगा दिमाग
Oct 17, 2022, 22:50 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने किस तरह अपने मास्क के अंदर कार्ड को छुपा लिया और सामान खरीदने के बाद पेमेंट के लिए काउंटर पर चला गया. फिर शॉप ऑनर ने उसे कार्ड से पेमेंट करने के लिए मशीन आगे कर दिया. इसके बाद शख्स ने मशीन को उठाया और उसे अपने माथे से लगाकर फिर मुंह के पास ले आया और अदृश्य तरीके से पेमेंट कर दिया.