शख्स ने आंखों के सामने उफन रहे चक्रवात का बनाया वीडियो, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग
Jun 26, 2022, 19:00 PM IST
एक कसबे के से जुड़े पब्लिक ग्राउंड में एक तेज चक्रवात के पनपने के चलते लोगो वहां से समय रहते भाग गये. लेकिन एक शख्स उसी मैदान में खड़ा रहा और अपनी आंखों के सामने उस चक्रवात को तबाही मचाते हुए देखता रहा. पब्लिक ग्राउंड में सब्जियों का साप्ताहिक मार्केट लगा हुआ था जिसमें रखा सारा सामान शेड के साथ बर्बाद हो गया.