Viral: हेलमेट लगाकर भैंस पर बैठ शख्स ने की सवारी, फटी रह गई लोगों की आंखें!
रील के इस जमाने आज कल हर दूसरा इंसान सोशल मीडिया पर स्टार बनने के चक्कर में ऐसे-ऐसे कारनामे करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.कुछ वीडियो में तो लोग बीच सड़क कर ऐसी-ऐसी हरकतें नजर आते हैं, जिसे देखकर आती-जाती पब्लिक भी चौंक उठती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसमें हेलमेट लगाए एक लड़का भैंस के ऊपर बैठकर बीच सड़क पर सवारी करता नजर आ रहा है.