लड़के को पानी के अंदर माइकल जैक्सन के `स्मूथ क्रिमिनल` सॉन्ग पर मज़े से मूनवॉक डांस करते देखा जा सकता है
Sep 20, 2022, 17:45 PM IST
वीडियो में एक लड़के को स्विमिंग पूल के अंदर नाचते हुए देखा जा सकता है. लड़का माइकल जैक्सन के ‘स्मूथ क्रिमिनल’ गाने की धुन पर अपना टैलेंट दिखा रहा है. जिस तरह वो पानी में मूनवॉक कर रहा है, वो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.