मार्केट में `आस्तीन के सांप` बेचने लगा लड़क, Video देख उड़ जाएंगे होश
'आस्तीन का सांप' वाला मुहावरा तो सबने कई बार सुना होगा लेकिन क्या कभी आपने 'आस्तीन के सांप' को बिकते हुए देखा है. अगर नहीं तो इस वीडियो में देखिए. जहां एक लड़का मार्केट में खड़ा होकर 'आस्तिन के सांप' को बेच रहा है. लड़के के हाथ में सांप जैसे दिखने वाले कई जीव भी नजर आ रहे हैं मगर दावे के साथ नहीं कहा जा सकता है कि ये सांप ही हैं. मगर जो भी है ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग भी मजे ले रहे हैं.