बास्केटबॉल के साथ व्यक्ति ने दिखाया कमाल का करतब, सोशल मीडिया पर लोग रह गए हैरान
Jun 11, 2022, 11:15 AM IST
एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ छुट्टी के दिन घर के पीछे बने बैकयार्ड में बास्केटबॉल खेल रहा था. उसी खेल के दौरान शख्स बास्केट बॉल को घर के दीवार पर एक सटीक तरीके से हिट करता है की बॉल दीवार से बाउंस होकर सीधा बास्केट रिंग में जा गिरती है.