ठंड में नहाने का ये तरीका है बड़ा कारगर! देखिए निंजा टेक्निक
Nov 24, 2022, 22:25 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का बाथरूम में मग लिए नहाने के लिए खड़ा है. वह सामने रखी बाल्टी से मग से पानी निकालता जरूर है, लेकिन शरीर पर नहीं गिराता बल्कि कंधे के पास मग को ले जाकर पानी साइड में गिरा देता है. फिर वह दूसरे कंधे के साइड से भी ऐसे ही पानी गिराता है और सिर पर भी पानी गिराने के बजाय वह पीठ के पीछे फर्श पर पानी गिरा देता है.