तबले और हार्मोनियम पर गाया `जॉनी जॉनी यस पापा...` सुनकर हैरान रह गया हर कोई
लोगों के पास टैलेंट की कमी नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स का अनोखा टैलेंट देखने को मिला है. इस शख्स ने अंग्रेजी की कविता जॉनी जॉनी यस पापा (Johny Johny Yes Papa) को क्लासिकल अंदाज में गाया है. इस कविता को हार्मोनियम और तबले की आवाज से सजाया है और बिलकुल शास्त्रीय संगीत के अंदाज़ में गाया है.