Python: अजगरों के बीच बेखौफ बैठे दिखा शख्स, हैरान कर देगा Viral Video
प्रियंका कर्णवाल Fri, 03 Nov 2023-9:49 am,
Man sitting among dozens of pythons: सांप, जिन्हें देख कर अक्सर लोगों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांपों के साथ मस्ती भी करते हैं.ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बड़े-बड़े अजगरों के बीच बिना की किसी डर के बैठा हुआ है. वह शख्स ऐसे व्यवहार करते दिखता है, जैसे दर्जनों अजगरों के बीच बैठना कोई आम बात हो.