टर्किश आइसक्रीम बेचने वाले का कैसे बना `उल्लू `, देखें ये जबरदस्त वीडियो
Jun 06, 2022, 17:15 PM IST
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि टर्किश आइसक्रीम वेंडर ग्राहक के सामने अपनी तकनीक का नमूना पेश करने ही जाता है कि उसका दांव उसी पर उल्टा पड़ गया. दरअसल जैसे ही वेंडर आइसक्रीम देने वाली स्टिक को ग्राहक के आगे करता है, तो ग्राहक पूरी आइसक्रीम पर ही झपट्टा मारता है और चलता बनता है.