बन रहा था `शक्तिमान`, वायरल वीडियो में देखिए हुआ क्या?
Jul 18, 2022, 13:55 PM IST
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अर्धनग्न होकर एक युवक नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ऊपर चढ़ा हुआ है. कूड़ा गाड़ी तेज रफ्तार में है, इसके बावजूद युवक उसपर चढ़कर पुश-अप करने लगता है. पुश-अप के बाद युवक अपनी बॉडी का प्रदर्शन करता है, तभी उसका पैर फिसल जाता है और वो सड़क पर गिर पड़ता है.