देखिए कैसे मशीन ने शख्स को गोल-गोल घुमाया, किया बुरा हाल
Nov 06, 2022, 18:35 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स किस तरह मशीन के बीचों-बीच फंस गया है और मशीन चल रही है. पहले तो मशीन उसे धीरे-धीरे घुमाती है, फिर वह तेज हो जाती है, जिसके बाद वह शख्स को इतने चक्कर लगवाती है कि गिनना ही मुश्किल हो जाता है.