हाइवे पर हुआ झगड़ा, ट्रक के नीचे गिरा शख्स!
Jul 06, 2022, 22:10 PM IST
दो शख्स हाइवे के पास एक ट्रक डिपो में किसी बात के चलते भिड़ जाते हैं. ब्लैक टी-शर्ट पहना शख्स आराम से खड़े अधेड़ उम्र के आदमी पर मुक्के बरसाने लगता है. जिसके बाद ग्रे शर्ट पहना शख्स जवाब के तौर पर लात-घूंसे बरसाने लगता है. मार खाकर ब्लैक टी-शर्ट पहना शख्स नीचे गिर जाता है और ट्रक के अंदर सरक जाता है.