बहते पानी को क्रॉस कर रहा था शख्स, फेल लैंडिंग को देखकर हंस पड़े लोग
Jul 04, 2022, 16:45 PM IST
वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स किसी ऐसी जगह पर दिखाई दे रहा है, जहां नदी का पानी बह रहा है. पानी के बीच-बीच में पत्थर पड़े हुए हैं, जिनके ऊपर चढ़कर वो आगे जाना चाह रहा है. शख्स को लगता है कि वो जूतों के सहारे पत्थर क्रॉस कर लेगा. उसका पैर भी पत्थर पर सही जगह पड़ता है, लेकिन तभी काई पर फिसलकर वो पीठ से बल ज़ोर से गिरता है.