शख्स फिनिश लाइन के ठीक बीच में घुटनों के बल बैठा और अनोखे अंदाज में किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज
Aug 22, 2022, 17:00 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैराथन की दौड़ चल रही है, ढेर सारे लोग किनारे पर खड़े होकर रनर्स का हौसला बढ़ा रहे हैं. वहीं एक शख्स फिनिश लाइन के ठीक बीच में घुटनों के बल बैठा हुआ था और एक लड़की हल्के कदमों से दौड़ते हुए उसकी ओर आ रही होती है. असल में वह लड़की उस शख्स की गर्लफ्रेंड थी, जिसे वह इस अनोखे अंदाज में प्रपोज करने वाला था.