अजगर के अंडे चुरा रहा था शख्स, तभी `मम्मी अजगर` ने अचानक कर दिया भयंकर हमला
Dec 06, 2023, 14:35 PM IST
किसी भी मां के सामने उसके बच्चे को परेशान किया जाता है तो मां के गुस्से का सामना तो करना ही पड़ता है. ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां एक शख्स अजगर के अंडे चुराने की कोशिश करता है लेकिन तभी 'अजगर मम्मी' उस पर हमला कर देती है. अजगर का ये हमला सन्न करने वाला है. आप भी देखिए ये वीडिया.