सुबह-सुबह शख्स के साथ हवा में हो गया ये कांड, वायरल हो रहा वीडियो
Jul 16, 2022, 18:05 PM IST
सर्दी के मौसम में पहाड़ी पर जमी बर्फ का मजा लेने एक शख्स अपने परिवार वालों के साथ स्लेजिंग पर निकला था. पहाड़ी की चोटी से नीचे आते हुए शख्स को स्लेज पर एक जोर का झटका लगता है, जिसकी वजह से वो हवा में उछलकर अपने पैरों पर खड़ा हो जाता है. तेज रफ्तार में होने की वजह से शख्स दौड़ता हुआ टीले से नीचे आता है और औंधे मुंह बर्फ में गिर जाता है.