Viral Video: सड़क बनी वॉटर पार्क तो टंकी की बोट बना निकल पड़े `ताऊ`!
Oct 13, 2023, 13:45 PM IST
सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो वायरल होते रहते है. ऐसा ही एक अटपटा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक बुजुर्ग टंकी की बोट पर सैर करता नजर आ रहा है. दरअसल इलाके में बारिश का पानी भरा है जिसके बाद बुजुर्ग टंकी में ऐसे बैठे हैं जैसे नदी में नाव तैर रही हो.