शख्स ने टायर से निकाला नाली में फंसा कचरा, वीडियो देखकर लोग काफी हैरान हैं
Aug 12, 2022, 16:20 PM IST
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ट्रैक्टर के साथ बांधकर टायर को एक तरफ से घुसाया जाता है और फिर उसे दूसरी तरफ से बाहर निकाल जा रहा है. ट्रैक्टर जैसे ही टायर को दूसरी तरफ से खींचकर निकालता है उसके साथ पाइप में जमा हुआ पूरा का पूरा कचरा भी निकल जाता है.