पहली बार शख्स ने की खाना बनाने की कोशिश, ऐसे फिर गया सारी मेहनत पर पानी
Jun 08, 2022, 17:45 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बड़ी ही हड़बड़ी से खाना बनाता दिख रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स कड़ाही में सब्जी बना रहा है और इतने में ही वो चूल्हे में लकड़ी डालने की सोचता है. जैसे ही शख्स लकड़ी को बीच से तोड़ता है, तो उसका पैर सीधा कड़ाही पर लगता है और पूरा खाना नीचे गिरकर बर्बाद हो जाता है.