पत्नी को लेकर बाइक पर लिखवाया ऐसा कोट, पढ़ते ही हो जाएंगे लोटपोट
Jun 02, 2022, 14:25 PM IST
वीडियो में सबसे पहले एक शख्स को अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बैठे हुए देखा जा रहा है. इस बीच कुछ लोग उस शख्स को रोककर बाइक पर लिखी गई कोट के बारे में पूछते हैं. बाइक पर लिखा है- 'बीवी से बहस, जिंदगी तहस नहस.' बाइक पर लिखी इन लाइनों को पढ़कर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से ठहाके मार-मार कर हंसने लगे.