एक ऐसी `मां` जिसके दर पर हर दौर के नेता ने माथा टेका, जिसे राजसत्ता की देवी कहा जाता है
Mar 24, 2019, 22:42 PM IST
जिस दरबार में इंदिरा से लेकर राहुल गांधी तक ने लगाई हाजिरी. जहां माथा टेकना नहीं भूलते अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे. मां पीतांबरा के आशीर्वाद से आखिर कैसे मिल जाती है सत्ता ? क्यों दतिया में विराजमान मां पीतांबरा को कहते हैं राजसत्ता की देवी ?