Mangal Gochar 2022: मंगल ग्रह के गोचर करने से चार राशियों का शुरू होगा `Bad Luck` अगले पांच महीने रहैगा असर
Nov 21, 2022, 20:10 PM IST
मंगल ग्रह को कल्याण का देवता कहा जाता है और यही कल्याण के देवता 13 नवंबर को राशि वृष राशि में प्रवेश कर चुके हैं.जैसे ही उनका गोचर शुरू हुआ ठीक वैसे ही 4 राशियों पर संकट का दौर शुरू हो गया है. चलिए जानते है की मंगल के गोचर से किन राशियों की मुश्किलें बढे़गी और ये कब तक रहने वाली है.