Manipur Violence: मणिपुर में `शूट ऐट साइट` के Order, राज्य में Curfew, एक्शन मोड में Amit Shah
May 05, 2023, 17:00 PM IST
Manipur Violence: देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर मानो हिंसा की आग में सुलग रहा है. मणिपुर में बीते 3 दिन से स्थिति खराब है. दरअसल मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग में मेइती को शामिल करने की मांग को लेकर हिंसक विरोध जारी है. मणिपुर में 'शूट ऐट साइट' के Order दे दिए गए हैं, राज्य में Curfew लगा है वहीं एक्शन मोड में Amit Shah आ गए हैं. देखिए अभी कैसे हैं मणिपुर में हालात.