Manish Kashyap Arrest Update: Bihar Youtuber Manish Kashyap ने दी अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई
Mar 19, 2023, 21:30 PM IST
Tamilnadu में बिहारी मजदूरों के Fake Video Viral करने के आरोपी य़ूट्यूबर मनीष कश्यप (Bihar Youtuber Manish Kashyap) से Police Custody में पूछताछ चल रही है. जब से ये वीडियोज वायरल हुए थे तभी से बिहार से लेकर Tamilnadu Police मनीष कश्यप की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज कर दी थी. लेकिन सरेंडर करने से पहले मनीष कश्यप ने जी मीडिया से बात करते हुए इस मामले में अपनी सफाई भी दी थी.देखिए अपने पक्ष में क्या कुछ कहना रहा है मनीष कश्यप का.