Manish Kashyap Arrest Update: Police Custody में Bihar Youtuber Manish Kashyap की सिट्टी-पिट्टी गुल!
Mar 19, 2023, 16:20 PM IST
Manish Kashyap Arrest Update: Bihar के Youtuber Manish Kashyap कुछ दिन पहले तक लगातार अपने Video में चिल्लाकर-चिल्लाकर अपनी बात कहते नजर आते थे.लेकिन, अब वो EOU की गिरफ्त में है और बिलकुल शांत नजर आ रहे हैं. मनीष कश्यप की एक ताजा तस्वीर (Manish Kashyap Photo) सामने आई है, जिसमें वो जमीन पर बैठा दिखाई पड़ रहा है.बताया जा रहा है कि ये तस्वीर ईओयू के पूछताछ के बाद की है. तस्वीर में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है, अधिकारियों की पूछताछ से मनीष परेशान है और उसकी सिट्टी पिट्टी गुल है. देखिए पुलिस कस्टडी में कैसे कट रहे मनिष कश्यप के दिन.