Manish Kashyap Arrested: Surrender कर Bihar Police की गिरफ्त में कैसे आया Youtuber Manish Kashyap?
Mar 18, 2023, 16:55 PM IST
Manish Kashyap Arrested: अब तक फरार चल रहा Bihar का आरोपी Youtuber Manish Kashyap पुलिस के शिकंजे में आ गया है. एक तरफ पुलिस ने Champaran में फरार चल रहे मनीष कश्यप के घर पर कुर्की जब्ती शुरू की तो दूसरी ओर मनीष कश्यप को खुथ थाने पहुंचकर सरेंडर (Manish Kashyap Surrender) करना पड़ा. मनीष ने बेतिया के जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जी मीडिया के रिपोर्टर से जानिए वो मनीष कश्यप की गिरफ्तारी कैसे हुई.