बेउर जेल में Manish Kashyap की कैसे कटी रात, जानें कब तक जेल में रहेगा
Mar 20, 2023, 17:45 PM IST
Manish Kashyap: पटना में स्थित बेऊर सेंट्रल जेल बिहार का सबसे बड़ा जेल है. इसी जेल में मनीष कश्यप को रखा गया है. ये वही मनीष कश्यप हैं जो इन दिनों सुर्खियों में चल रहा है. बेउर जेल में मनीष कश्यप की रातें बड़ी मुश्किल से कटी हैं. उसे बाहर निकलने का इंतजार है लेकिन ये इतना आसान नहीं है. मनीष को 22 मार्च तक बेऊर जेल में रहना पड़ेगा.