Manish Kashyap Update: मनीष कश्यप को SC से लगा झटका, नहीं मिली Bail, Nitish Govt से भी मांगा जवाब
Apr 11, 2023, 21:00 PM IST
Manish Kashyap Update: Bihar के Youtuber Manish Kashyap को Supreme Court से बड़ा झटका लगा है। मनीष कश्यप सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली और जमानत की उम्मीद भी फिलहाल टूट गई. इतना ही नहीं SC ने दोनों राज्यों में कश्यप के खिलाफ दर्ज केस को क्लब करने के मामले में Central Govt के साथ-साथ Bihar की Nitish Govt और Tamil Nadu Govt को Notice जारी कर जवाब मांगा है। वहीं इस मामले पर अब अगली सुनवाई 21 April को होनी है. जो भी है एक बात तो साफ नजर आ रही है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही हैं.