Manish Kashyap Update: ना मिली Bail, ना हुई SC में सुनवाई, जानें क्यों टला मामला और अब क्या होगा आगे
Apr 11, 2023, 11:25 AM IST
Manish Kashyap को Supreme Court से फिलहाल कोई राहत नहीं मिली है क्योंकि उसकी याचिका पर सोमवार को सुनवाई ही नहीं हो पाई. मनीष ने Bail और राज्यों में दर्ज Cases की सुनवाई एक जगह करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी. लेकिन Youtuber Manish Kashyap खिलाफ कई States में दर्ज FIR को एकसाथ जोड़ने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत लगाए गए आरोपों को हटाने की अर्जी पर सुनवाई के लिए उसका केस सोमवार को लिस्ट ही नहीं हो पाया.अब आगे ये मामला जब cause list में सूचीबद्ध होगा तब इसकी सुनवाई होगी.