Manish Kashyap के Support में Sonu Sood ने किया बड़ा दावा, 21 April को SC में अगली सुनवाई
Apr 12, 2023, 21:30 PM IST
Manish Kashyap Update: इन दिनों मुश्किलों में घिरे Bihar Youtuber Manish Kashyap को Bollywood Actor Sonu Sood का साथ मिल गया है. दरअसल, यूट्यूबर पर Tamil Nadu में प्रवासी बिहारी मजदूरों के साथ कथित तौर पर मारपीट का Fake Video Viral करने का अरोप लगा है. वहीं Sonu Sood ने Tweet कर मनीष कश्यप को लेकर बड़ी बात कही है. वहीं मनीष कश्यप के मामले में SC में अगली सुनवाई 21 April को होनी है.